X Close
X

आओ सहेजें संस्कार के तहत “लोक नृत्य उत्सव” के साथ कलाकारों का ऑडिशन शुरू -अलका सिंह


Agra:

आगरा – नटरांजलि थिएटर आर्ट्स द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव-2019 के आगाज़ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे शहर की चयनित प्रतिभाओं को भी अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के बीच मंच प्रदान किया जा सके, जिसमें सबसे पहला कार्यक्रम आओ सहेजें संस्कार के तहत “लोक नृत्य उत्सव” है इसी के लिए आज सेक्टर-4 स्थित होली पब्लिक जूनियर में ऑडीशन लिए गये जिसमें आगरा के सैकड़ों बच्चों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त कलाओं के देवता नटराज व सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ ।
इस अवसर पर गणमान्य जनों में संस्था अध्यक्ष गोपाल गुरु, मीतम सिंह,संरक्षक रितु गोयल, राजकुमारी पाराशर,सपना चौहान, ममता पचौरी,मीरा शर्मा उपस्थित रहे ।
ऑडीशन में निर्णायक मंडल का दायित्व निभाया डॉ सुफल राय, गुरु अभिलाषा गुप्ता व टोनी फास्टर ने ।

ऑडीशन में आगरे से घाघरो, शहरी बाबू दिल लहरी बाबू,कान्हा के अधरन धरी आदि गानों ने मचाई धूम ।

इस कार्यक्रम के संयोजक व संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने बताया कि ऑडीशन प्राइमरी, जूनियर व सीनियर तीन वर्गों में लिए गये जिसमें से कुल 30 प्रतिभागियों का चयन हुआ है, फाइनल राउंड 28 मई 2019 को होली पब्लिक स्कूल,सिकंदरा के “तारा-हरेश” ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। फाइनल के चयनित 3 प्रतिभागियों का प्रदर्शन ताज रंग महोत्सव के मंच पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ करवाया जाएगा ।
नटरांजलि की संस्थापक निदेशक अलका सिंह ने कहा कि आगामी विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में भी प्रतिभागिता पूर्णतः निशुल्क रहेगी एवं सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । व्यवस्था सम्हाली रचना माहौर, सौरभ कुमार व मनीष कुशवाह ने, कलाकारों का उत्साहवर्धन किया शिल्पा गोयल, मधु शर्मा, नेहा तोमर, श्रेया सोलंकी,अर्जुन चौहान, रेखा खंडेलवाल, स्नेहा चौहान, श्रद्धा सोलंकी, मंजू शर्मा व सक्षम सोलंकी ने ।

The post आओ सहेजें संस्कार के तहत “लोक नृत्य उत्सव” के साथ कलाकारों का ऑडिशन शुरू -अलका सिंह appeared first on Welcome to Nayesamikaran.