X Close
X

किसान संगठनों ने कमिशनरी में प्रदर्शन कर अपरआयुक्त प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन दिया


Agra:

किसानों की समस्याओं को लेकर विभिन्न किसान संगठनों ने कमिशनरी में धरना प्रदर्शन कर अपरआयुक्त प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

आगरा।आलू किसानों, छलेसर और गुतला में धरनारत किसानों की समस्याओं को लेकर विभिन्न किसान संगठनों के किसानों ने गुरुवार को कमिशनरी में धरना प्रदर्शन कर अपरआयुक्त प्रशासन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि
आगरा में सरकार के द्वारा आलू के प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना के लिए लंबित मांग जल्द पूरी की जानी चाहिए जिससे आलू उत्पादन की समस्या का कुछ स्थाई समाधान हो सके।कोल्ड स्टोर में रखे आलू पर 250 रुपये प्रति कुंतल की मदद सीधे आलू उत्पादक किसान के खाते में सरकार सीधे व तत्काल दे जिससे आत्महत्या करते किसान को कुछ फौरी राहत तुरंत मिल सके।आलू के सबसे छोटे साइज ( किर्री ) को सरकार सरकारी खरीद के जरिये गाय व सांडों के लिए प्रदेश में खोले जा रहे गौ आश्रय केंद्रों में सप्लाई कराये
इससे किसानों को घाटे से उबरने में अत्यधिक सहायता मिलेगी और गुतिला ओर छलेसर में जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर कई महीनों से धरनारत किसानों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं।धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि जब किसान बचेगा तभी देश बचेगा।इस धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम का संचालन सोमवीर यादव इस किया।इस मौके पर मुख्य रूप से किसान नेता मनोज शर्मा,श्याम सिंह चाहर,मनोज शर्मा,अखिल संघर्षी, उदयवीर सिंह कुशवाहा लखन सिंह त्यागी, पुष्पेंद्र जैन,आमिर खान ,रामनाथ सिंह,सौरव यादव, सोमवीर यादव, अंशुमान ठाकुर, प्रदीप शर्मा , कुशलपाल सिंह शिवप्रसाद शुक्ला,राष्ट्रीय लोक दल की जिलाध्यक्ष श्रीमती मालती चौधरी उमेश यादव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

The post किसान संगठनों ने कमिशनरी में प्रदर्शन कर अपरआयुक्त प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन दिया appeared first on Welcome to Nayesamikaran.