X Close
X

खाटू श्याम जी के नाम को जन – जन तक पहुँचाने का काम करेंगे


Agra:

मैनपुरी – खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण का एक अवतार माना गया है| खाटू श्याम बाबा का प्रसिद्ध मंदिर  राजस्थान राज्य के सीकर जिले के खाटू ग्राम में स्थित है| इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक आस्था है| यहाँ प्रत्येक वर्ष होली के शुभ अवसर पर खाटू श्याम जी का मेला लगता है| इस मेले में देश-विदेश से कई भक्तजन बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आते हैं| खाटू श्याम बाबा के मंदिर की इन मान्यताओं के पीछे महाभारत काल की एक पौराणिक कथा है|

हम दिल से यह मानते है श्याम सरकार की सेवा उनके आशीष के बिना नही मिल सकती और अपने आप को गर्वित महसूस करते है हमें इसी बहाने उनकी और उनके भक्तो की सेवा करने का मोका मिलेगा इसी सेवा भक्ति से प्रभावित होकर हम सभी खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने और देश की देश के एकता अखंडता के लिए पैदल ही खाटू श्याम जी पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया है| मैनपुरी  के पांच युवकों ने फैसला किया कि हम खाटू नरेश के पैदल ही यात्रा कर ही दर्शन करेंगे| खाटू श्याम जी की पैदल यात्रा में कुलदीप कश्यप ,ब्रजेश यादव, सर्वेश गोस्वामी, विकाश गोस्वामी,पवन कश्यप ने अपनी पैदल यात्रा एक जून से शुरू की है |

आज इन पांचो पैदल यात्रियों का पहला पडाव आगरा में स्थिति खाटू श्याम जी का मंदिर में रहा वहाँ से सभी सायं 7 बजे आगरा से ध्वजा लेकर राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे| जब इन पैदल यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी का मकसद खाटू श्याम जी के नाम को जन – जन तक पहुँचाने का काम करेंगे और साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए काम करेंगे ऐसा इसलिए जब हम पैदल यात्रा कर रहे हैं तो हमें कहीं भी सडक किनारे छाया नहीं मिली तभी हमने ये शपथ ली कि क्यों न खाटू श्याम जी के दर्शन बाद पर्यावरण बचाने की कोशिश करें| पैदल यात्रा में उनका साथ ड्रा जनार्दन , चन्द्र प्रकाश कश्यप,संजय वाथम आदि डे रहें हैं |

 

The post खाटू श्याम जी के नाम को जन – जन तक पहुँचाने का काम करेंगे appeared first on Welcome to Nayesamikaran.