X Close
X

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 549 से बढ़कर 605 हुई


Agra:

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 605 हो गई है। 42 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि देश में 10 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 553 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर मंत्रियों के समूहों के साथ बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। उसके बाद यह कहा गया कि 118 सरकारी लैब में रोजाना टेस्ट कोरोना का किया जा रहा है। इसके साथ ही, रोजाना 12 हजार लोग कोरोना का टेस्ट करा सकते हैं।  कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण से 65 साल की महिला की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण की यह पहली मौत है।

फोटो इंटरनेट

The post देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 549 से बढ़कर 605 हुई appeared first on Welcome to Nayesamikaran.