X Close
X

फिरोजाबाद पुलिस का अवैध वसूली का वीडियो वायरल,अधिकारियों ने लिया संज्ञान


IMG-20200802-WA0024-150x150
Agra:अवधेश यादव की रिपोर्ट आगरा फिरोजाबाद। चंद पैसों की खनक के आगे कैसे फिरोजाबाद पुलिस सड़कों पर लगे तीसरी आंख कैमरे से बचकर वर्दी को शर्मसार कर रही है इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है हालांकि वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लेकर टूंडला क्षेत्र अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है वही लोगों का कहना कि पुलिस का दायित्व लोगों की सहायता करना है। मुसीबत आने पर लोगों की मदद को हर समय तैयार रहना पुलिस काम काम होता है लेकिन, सुहागनगरी में पुलिस सुरक्षा को छोड़कर और ही किसी काम में लगी हुई है। थाना नगला सिंधी क्षेत्र के वाजिदपुर पुल चेकिंग पॉइंट का अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में मजदूरों से भरी मैक्स चालाक मैक्स निकालने के एवज में पुलिसकर्मी पैसे लेता साफ दिख रहा है स्थानीय लोगों ने अवैध वसूली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर ट्विटर के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो से अवगत कराया फिलहाल क्षेत्राधिकारी टूंडला को जांच का जुम्मा सौंपा पूर्व में भी वाजिदपुर पुल चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार दंपत्ति के साथ पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हो चुका है सूत्रों के अनुसार एक तरफ तो कोरोना महामारी लॉक डाउन के कारण व्यापार ठप पड़ा है लोगों के रोजी-रोटी के लाले पड़ रहे हैं किराए की बिल्डिंग में चल रहे स्कूल लॉकडाउन में बंद होने के कारण लाखों का किराया स्कूल संचालकों पर है लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस इन दिनों अवैध वसूली की चर्चाओं मैं है । ट्रक चालक से वसूली करते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो पूर्व में वायरल हो चुका है मामला संज्ञान में आने पर जिम्मेदारों ने मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए थे नाम ना छापने की शर्त पर मैक्स चालक ने बताया कि फिरोजाबाद आगरा हाईवे हो या अन्य जगह जहां चौराहों सड़कों पर तीसरी आंख {कैमरे } ना लगे हे सैकड़ों की तादाद में वाहन आते और जाते हैं। सवारी वाले वाहन हो या लोडिंग वाहन या पशु लेकर मैक्स ट्रक मेटाडोर गाड़ियों में जाने वालों को पुलिसकर्मियों द्वारा रोक लिया जाता है। उसके बाद उनसे जबरन अवैध वसूली की जाती है। न देने वालों को जेल भेजने की धमकी दी जाती है एत्मादपुर रहन कला रोड बूचड़खाना रेलवे पुल के सामने एक जिप्सी सुरक्षा के लिए खडी रहती है। इस जिप्सी में रहने वाले पुलिसकर्मियों का काम लोगों की सुरक्षा करना है और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाना है।लूट करने से बचाने वाली पुलिस खुद ही उन्हें लूट रही लोगों को लूट करने से बचाने वाली पुलिस खुद ही उन्हें लूट रही है। हाइवे पर जाने वाले ट्रक मैक्स मेटाडोर चालकों को रोककर उनसे अवैध वसूली की जती है। ट्रक चालक ने बताया कि वैसे तो सड़कों व चौराहों पर कैमरों की नजर है तीसरी आंख से आंख मिचोली खेल कर पुलिस वाले हर बार हमें कहीं ना कहीं खड़े मिलते हैं और हाथ देकर ट्रक मेटाडोर जिप्सी रुकवा लेते हैं। न रेाकने पर जिप्सी पीछे लगा देते हैं और गाली देते हैं। ट्रक रुकते ही पुलिसकर्मी रूपए की मांग करने लगते हैं। ऐसा केवल हमारे साथ ही नहीं हुआ बल्कि अन्य ट्रक चालकों के साथ भी पुलिसकर्मी ऐसे ही वसूली करते हैं। इन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है हालांकि सड़कों पर लगे कैमरों से थोड़ी राहत तो मिली है The post फिरोजाबाद पुलिस का अवैध वसूली का वीडियो वायरल,अधिकारियों ने लिया संज्ञान appeared first on Welcome to Nayesamikaran.