X Close
X

लॉक डाउन के कारण बढ़ती कालाबाजारी


Agra:

कोरोना वायरस ने ऐसे लोगों के सामने बड़ा संकट पैदा कर दिया है जो परिवार से दूर रहकर दूसरे शहरों में काम करते हैं। रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान ही लॉकडाउन की घोषणा से फंस गए हैं। ऐसे ही काफी लोग रेल और बस सेवा बंद होने से वाराणसी में भी फंसे हुए हैं। रेल-बस सेवा भी बंद होने से दूसरे शहरों के यह लोग सड़क पर ही रहने को मजबूर हैं। ज्यादातर यूपी के ही अलग अलग शहरों के यह लोग स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे ही तीन दिन से सड़क पर गुजारा कर रहे हैं। खाने पीने की दुकानें भी बंद होने से केवल बिस्कुट खाकर सड़क पर ही पड़े हैं। प्रशासन ने कुछ स्वयंसेवी संगठनों से इनके लिए भोजन का इंतज़ाम करने को कहा है, लेकिन मंगलवार की दोपहर तक कुछ नहीं हो सका था। सरकार ने बहुत जल्दीबाज़ी में लाक डाउन का कदम उठाया है जिससे जनता में अफरातफरी का माहौल बना है और कालाबाजारी होने लगी है आम दिनों की अपेक्षा सब्जियों और फलों तथा खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है सरकार लाख दावे करे परन्तु कालाबाजारी कोई रोक नहीं है सबसे जरूरी मास्क की कीमतों में इजाफा हो गया है १० रुपए वाला मास्क १०० में मिल रहा है,गरीब जनता कोरोना से बच भी गई तो भूख से मर जाएगी,सरकार घर घर राशन पहुं चाने का वादा कर रही है जो मुमकिन नहीं लग रहा है इस समस्या से बचने के लिए सरकार कालाबाजारी रोकने और सभी को आम जरूरत का सामान को सुलभ बनाने का प्रयास करना चाहिए। जयेंद्र कुमार चौबे ब्यूरो चीफ वाराणसी

The post लॉक डाउन के कारण बढ़ती कालाबाजारी appeared first on Welcome to Nayesamikaran.