X Close
X

सुबह तक जमा हुईं मतपेटिकाएं


16ctv53
Agra: पंचायत चुनाव में जमकर वोटों की बरसातमहिलाएं भी वोट डालने में नहीं रहीं पीछे72.12 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद अल सुबह तक मतपेटिकाएं जमा करने का सिलसिला चलता रहा। हर विकास खंड क्षेत्र में मतगणना स्थलों पर बनाए गये स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाएं जमा कराने के लिए पोलिंग पार्टियों का रात से पहुंचना प्रारंभ हो गया था, जिन केंद्रों पर देर रात तक मतदान चला, वहां की पोलिंग पार्टियों के देरी से पहुंचने के कारण जमा करने में देरी होती रही। जिले में 72.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 2027226 मतदाताओं में से 1461945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिले में मतपेटिकाएं लूटने, डंपिंग आदि की कुछ घटनाओं के बावजूद मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा, जिन क्षेत्रों में गुरुवार सुबह मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखा, वहां शाम होते-होते उत्साह ठंडा होने लगा। वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे थे, जहां मतदान धीमी गति से प्रारंभ हुआ पर शाम होते-होते वे सबसे आगे निकल गए। सबसे कम मतदान बाह विकास खंड में हुआ है। यहां प्रारंभ के दो घंटे में मतदान का प्रतिशत 9.5 था पर बाद में वहां बवाल के ज्यादा मामले आने के बाद लोगों में मतदान के प्रति उत्साह कम होता गया। दोपहर में जरूर मतदान प्रतिशत में उछाल देखा गया पर बाद में गति एकदम धीमी हो गई। बाह में 63.98 फीसदी मतदान हुआ। वहीं इसी विधानसभा क्षेत्र के पिनाहट विकास खंड में बाह से अच्छा मतदान प्रतिशत रहा। यहां 68.48 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह जैंतपुरकलां में 69.93 फीसदी मतदान हुआ। महिलाओं ने जमकर डाले वोटत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में महिलाओं ने जमकर हिस्सेदारी की। एत्मादपुर में 42503, खंदौली में 46533, बिचपुरी में 37202, अकोला में 42434, बरौली अहीर में 68037, अछनेरा में 53790, फतेहपुरसीकरी में 47211, जगनेर में 31480, खेरागढ़ में 43358, सैंया में 43898 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शमसाबाद में 55287, फतेहाबाद में 55532, पिनाहट में 35187, बाह में 39274 और जैंतपुरकलां में 33555 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। जिले में कुल महिला मतदाता 931267 हैं, जिनमें से 675281 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सीकरी ने मारी बाजीफतेहपुरसीकरी विधानसभा क्षेत्र के दोनों विकास खंडों में मतदाताओं ने जमकर वोटों की बरसात की। प्रारंभ से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। फतेहपुरसीकरी विकास खंड जिले मतदान के मामले में अव्वल रहा। वहां पर 81.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सीकरी में पहले दो घंटे में 12 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद इसकी गति और बढ़ती गई। अंतिम एक घंटे में इस विकास खंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 22.75 फीसदी मतदान हुआ। यहां पर हर दो घंटे में मतदान का प्रतिशत बढ़ता ही रहा। इसी तरह इस विधानसभा क्षेत्र के अछनेरा विकास खंड में भी वोटों की बरसात हुई है। यहां पर पहले दो घंटे में 10 फीसदी ही मतदान हुआ था। बाद में यहां के मतदाताओं ने गति पकड़ी, जो 79.17 फीसदी मतदान पर जाकर रूकी। खेरागढ़ रह गया पीछेखेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हैवीवेट नेताओं के चुनाव लड़ने के कारण माना जा रहा था कि यहां पर वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहेगा। प्रारंभिक दौर में दिखा भी ऐसा ही। खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खेरागढ़ विकास खंड में मतदाताओं ने प्रांरभिक दो घंटे में मतदान के प्रति जो तेजी दिखाई, उसे देखते हुए लग रहा था कि यहां पर सर्वाधिक मतदान होगा। शुरू के दो घंटे में यहां पर 13 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे। हर दो घंटे के बाद के आंकड़े का अध्ययन किया जाए तो यहां पर लगभग इसी रफ्तार से वोटिंग होती रही। खेरागढ़ विकास खंड में 74.63 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सैयां में खेरागढ़ से अधिक मतदान हुआ। यहां पर 74.78 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि इस विधानसभा क्षेत्र के जगनेर ब्लाक में मतदान का प्रतिशत 75.48 फीसदी रहा। खंदौली ने बाजी मारीएत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के खंदौली विकास खंड के मतदाताओं ने एत्मादपुर विकास खंड के मतदाताओं से बाजी मारते हुए सर्वाधिक मतदान किया। खंदौली में 71.82 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि एत्मादपुर विकास खंड के मतदाता खंदौली से पीछे रह गए। एत्मादपुर विकास खंड में 70.91 मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। बरौली अहीर आगेग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बरौली विकास खंड में अन्य ब्लाक से अधिक मतदान हुआ। यहां पर 72.55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम मतदान बिचपुरी विकास खंड क्षेत्र में हुआ। यहां पर केवल 64.46 मतदाताओं ने वोट डाला, जबकि अकोला विकास खंड में 67.06 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। The post सुबह तक जमा हुईं मतपेटिकाएं appeared first on नये समीकरण.